प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने खाया जहर, हालत गंभीर

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने खाया जहर, हालत गंभीर

जौनपुर। मछली शहर कोतवाली अंतर्गत जमालपुर गांव में एक ही जाति के प्रेमी और प्रेमिका ने गांव के ही प्राइमरी  स्कूल के पीछे बीती रात जान देने की नियत से जहर खा लिया। साथ ही दोनों ने अपने हाथ की नशे भी काट ली। परिजनों को पता चला तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया ।दोनों को मरणासन्न अवस्था में परिजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि ग्राम जमालपुर में एक ही जाति के नाबालिक लड़के और बालिग लड़की के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़के ने इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी है, जबकि लड़की ने इंटर की। लड़की के उम्र में बड़ा होने के कारण और लड़के के नाबालिक होने के कारण दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे। दोनों के मिलने जुलने पर अंकुश लगाने पर दोनों ने जहर खाकर जान देने का फैसला कर लिया। शनिवार की बीती रात दोनों गांव के प्राइमरी स्कूल के पीछे पहुंचे और पहले से साथ लाया जहर खा लिया ।इसके बाद लड़की ने लड़के के हाथ की नस ब्लेड से काट दी और बाद में अपनी भी हाथ की नस काट ली । लड़की की मां ने रात 12 बजे नींद खुलने पर जब लड़की को बिस्तर पर नहीं पाया तो घरवालों को जगा कर लड़की को ढूंढने का प्रयास किया गया ।लड़की की खोज अभी चल रही थी की लड़की बदहवास लहूलुहान हालत में  स्वयं घर पहुंची और बताया कि उसने जहर खा लिया है ।इसके बाद लोग लड़के को ढूंढते हुए प्राइमरी स्कूल के पीछे पहुंचे तो  वह भी बेहोशी की अवस्था में वहां पड़ा मिला। दोनों के परिजन दोनों को लांद फांद कर स्थानीय सीएससी ले आए। जहां से रात में ही दोनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। लड़के का नाम धीरज कनौजिया (17) पुत्र छटठू कनौजिया निवासी ग्राम जमालपुर बताया गया।

सांकेतिक चित्र, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने