जौनपुर । सदर एसडीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने भू माफियाओं के खिलाफ नकेल कसनी शुरू कर दी है। मंगलवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में लगभग 8 करोड रुपए की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है। बुलडोजर की कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप की स्थिति मच गई है। जमीन को चिन्हित कर लगभग 3 एकड़ की भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया गया है।
नगरपालिका की जमीन पर था कब्ज़ा
![]() |
अवैध कब्जे पर चलता बुलडोजर |
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि सदर तहसील के रामरायपट्टी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। नगर पालिका के चांदपुर वार्ड में तकरीबन 30 बिस्वा सरकारी जमीन से विभिन्न स्थानीय लोगों के अतिक्रमण को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा कर इसका उपयोग किया जा रहा था। कब्जा मुक्त कराने के बाद जमीन को सरकारी या सार्वजनिक कार्य के उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जमीन की बाजारी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। पूर्व में इन लोगों को नोटिस दी गई थी। नोटिस देने के बावजूद जमीन खाली नहीं की गई। जिसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
गैंगस्टर अभियुक्त ने किया था कब्ज़ा
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि थाना सराय ख्वाजा के अंतर्गत गिरधरपुर में गैंगस्टर के अभियुक्त अहतेसाम द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा किया गया था। गैंगस्टर अभियुक्त ने लगभग 1 एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा किया हुआ था। यह जमीन ग्रामसभा मेले की थी। जमीन की कीमत बाजार में 2 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि जमीन पर गैंगस्टर अभी द्वारा गैरेज, दुकान, वेल्डिंग शॉप और घर बनाया गया था
नवीन परती की जमीन पर था कब्ज़ा
सदर तहसील के जलालपुर थाना के राजेपुर गांव में भी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। लगभग 1 एकड़ की सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाया गया है। हिमांशु नागपाल ने बताया कि इस जमीन की बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। नवीन परती की 1 एकड़ जमीन से कब्जा हटाकर इसे सरकारी काम में लाया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
अवैध कब्जे पर चलता बुलडोजर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें