बेगूसराय । मैं, अपने पिता और भाई की प्रताड़ना से तंग आकर स्वयं अपने प्रेमी के साथ चली गइ। उससे शादी कर ली। वह मेरा पति है। मैं बालिग हूं।
इसलिए अपहरण का आरोप पूरी तरह गलत है। खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र से गायब युवती ने पुलिस के सामने पति के साथ सरेंडर कर ये बातें कहीं। पुलिस युवती की मेडिकल जांच एवं कोर्ट में बयान की तैयारी में है।
एफआइआर की जानकारी होने पर पति संग थाने पहुंची युवती
जानकारी के अनुसार थतिया निवासी कमलू साहू के पुत्र सोनू कुमार पर युवती के पिता ने गलत नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया था। आरोप लगाया गया था कि लड़की नाबालिग है। इधर प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिलने पर युवती अपने पति सोनू कुमार के साथ सोमवार को खोदावंदपुर थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह सोनू से शादी कर चुकी है। उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है। अपहरण का आरोप झूठा है। पिता और भाई की मारपीट से आजिज होकर स्वयं ही घर से भागकर वह अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। अपनी मर्जी से उससे शादी की है। लड़की का कहना है कि वह बालिग है। थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि युवती का कोर्ट में बयान कराया जाएगा। मेडिकल जांच के बाद कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई होगी।
पड़ोसी के खिलाफ छेड़खानी एवं मारपीट की प्राथमिकी
इधर थाना क्षेत्र के मेघौल गांव की एक महिला ने पड़ोसियों के खिलाफ छेड़खानी एवं मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज कराइ्र है। आरोप लगाया है कि पड़ोसी गोपाल कृष्ण ठाकुर एवं गोविंद ठाकुर ने बदसलूकी एवं मारपीट की। मारपीट के क्रम में गले से सोने की चेन भी छीन ली। आरोपितों ने महिला के साथ उनकी ननद एवं भांजी के साथ भी मारपीट की। थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। साभार जेएनएन।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें