जौनपुर। सरायख्वाजा थाना अंतर्गत क्षेत्र पोटरिय ग्राम में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर दो लोगों को बुरी तरह पीटा गया, एक व्यक्ति हुई मौत तो एक हुआ गंभीर रूप से घायल, सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी रामबचन राजभर 60 वर्ष और उनका पुत्र अनिल कुमार राजभर उम्र लगभग 30 वर्षीय भोजन खाने के बाद अपने घर के अंदर दरवाजा बंद करके सोने चले गए थे। बुधवार रात्रि लगभग 10:00 बजे गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर भारी संख्या में एकजुट होकर हाथों में लाठी डंडे लेकर उसके घर पर चढ़ आए और दरवाजा तोड़कर घर में घुस दोनों को लाठियों से बुरी तरह पीटने लगे, हमलावरों के हमले से घायल रामबचन राजभर और उसके पुत्र अनिल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने रामबचन को मृत घोषित कर दिया। वही घायल अनिल कुमार राजभर का जिला अस्पताल में चल रहा हैं इलाज, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें