अवैध संबंध में रास्ते का रोड़ा बन रहें पति को पत्नी ने प्रेमी के हाथों जान से मरवाया, पुलिस ने किया खुलासा

अवैध संबंध में रास्ते का रोड़ा बन रहें पति को पत्नी ने प्रेमी के हाथों जान से मरवाया, पुलिस ने किया खुलासा

मुरादाबाद । जनपद पुलिस ने 24 मार्च 2022 की रात थाना भोजपुर इलाके में हुई रमेश नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

पुलिस के मुताबिक मृतक रमेश की पत्नी सीमा का चुस्की उर्फ बिट्टू से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, यह बात मृतक रमेश को पता चल गई थी और रमेश और उसके परिवार के लोग सीमा से इस प्रेम प्रसंग पर विरोध जताते थे. इस बात की जानकारी सीमा ने अपने प्रेमी चुस्की को दी पुलिस के मुताबिक़ सीमा ने चुस्की से कहा कि वो उसके पति रमेश को रास्ते से हटा दे, जिस पर चुस्की ने अपने दो साथियों के साथ हत्या का प्लान बना डाला. बड़े ही क्रूर तरीके क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर निर्मम हत्या की गई थी, पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं प्रेमिका पत्नी अपने प्रेमी और उसके साथियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही फरार हो गई है.

चुस्की ने पूरी बात अपने दोस्त रिंकू और मनोज को बताई और उसकी मदद करने को कहा. बस फ़िर इन तीनों ने सीमा के पति रमेश को ठिकाने लगाने के लिये साजिश कर मुरादाबाद शहर में किराये के कमरे में आकर रहना शुरू कर दिया और फिर 24 मार्च 2022 को पार्टी करने के बहाने से रमेश को मुरादाबाद बुलाया. मृतक रमेश आरोपियों के बुलाने पर इनके पास मुरादाबाद चला आया, जहां पहले आरोपियों ने उसे खूब शराब पिलाई, जब रमेश को नशा हो गया तो उसके बाद उसे गांव चलने की बात कहकर थाना भोजपुर इलाके में एक खेत में ले जाकर क्रिकेट खेलने वाले बैट से उसके सर पर ताबड़तोड़ कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फ़रार हो गये. साभार टीवी 9.

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने