जौनपुर । अभी वाराणसी में ज्ञानवापी का मामला चल ही रहा है कि जौनपुर के अटाला मस्जिद को लेकर इंटरनेट मीडिया व लोगों की जुबां पर तरह-तरह की चर्चा तेज हो गई हैं।
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने सोमवार को अटाला मस्जिद के वायरल वीडियो को ट्वीट कर सीएम व डीएम को टैग करते हुए लिखा कि इसमें मंदिर के साक्ष्य को नष्ट करने के लिए हरा पर्दा लगाकर ग्राइंडर चलाया जा रहा है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को मौके पर भेजकर जांच कराई, जिसमें मौके पर सफाई होती मिली।
अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने ट्वीट कर कहा था कि जौनपुर की अटाला मस्जिद के संबंध में किसी ने एक वीडियो भेजा है। इसमें उनका दावा है कि अटाला में उत्तरी गेट की बालकनी को हरे पर्दे से ढंककर दीवारों के पत्थरों को ग्राइंडर से नष्ट किया जा रहा है, जिससे मंदिर का साक्ष्य नष्ट हो सके। उन्होंने इसकी जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मांग किया था। जिलाधिकारी ने मामले की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल से करने को कहा। उन्होंने मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे अटाला मस्जिद में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान वहां इमाम व मुतवल्ली मौजूद रहे। उन्होंने पाया कि वहां पर साफ-सफाई हो रही है और धूल बाहर न जाए इसके लिए हरा पर्दा लगाया गया है। बगल में हो रहे भवन निर्माण से ग्राइंडर की आवाज आ रही है। उन्होंने बताया कि हरा पर्दा हटवा दिया गया है। जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। साभार जेएनएन।
![]() |
जांच करते अधिकारी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें