आजमगढ़ । नौ साल बाद सीपू सिंह हत्याकांड में फैसला आने पर उनकी पत्नी व पूर्व विधायक बंदना सिंह ने कहा कि अदालत के फैसले से संतुष्ट हूं।
फैसले का सम्मान करने के साथ उन लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने संकट की घड़ी में भी मेरा साथ नहीं छोड़ा। उस दिन तो आगे का रास्ता नहीं दिख रहा था, लेकिन पति के बड़े भाई संतोष सिंह ने सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली और हत्यारों को सजा दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया। घटना के बाद बड़े भाई संतोष सिंह ने दृढ़ता के साथ अपराधियों को सजा दिलाने की लड़ाई लड़ी। कुंटू सिंह और उसके साथियों के आतंक के चलते तमाम लोगों ने घुटने टेक दिए, लेकिन हमारे परिवार ने उसे सजा दिलाने का लगातार प्रयास किया,जिसके चलते अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा मिली।
उम्मीद थी फांसी होगी फिर भी अदालत का आभार
पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू के बड़े भाई संतोष सिंह टीपू ने फैसले पर कहा कि मुझे उम्मीद थी कि आरोपितों को फांसी की सजा मिलेगी, लेकिन अदालत के फैसले से संतुष्ट हूं, क्योंकि सभी आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन लोगों ने भी राहत की सांस ली होगी जो कुंटू के नाम से खौफ खाते थे। उसके ऊपर 75 मुकदमे हैं, लेकिन उसके खौफ के कारण 52 मामलों में लोग होस्टाइल हो गए। मैंने न्याय पाने के लिए उसके खिलाफ लड़ाई में अपना कदम कभी पीछे नहीं हटाया। इस दौरान उन्होंने उन लोगों के प्रति भी आभार व्यक्त जताया, जिन्होंने एक अपराधी के खिलाफ जंग में हौसला बढ़ाया। साभार जेएनएन।
![]() |
बंदना सिंह, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें