भीलवाड़ा । बिजोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नर्स युवती को बंधक बनाकर न्यूड फोटो और विडियो के जरिये मेडिकल की दुकान के संचालक ने 2 महीने तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों की लग्जरी होटलों में बलात्कार करने का मामला सामने आया है.
पीड़िता ने बिजौलियां क्षेत्र के आरोली गांव निवासी मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है.
बिजौलियां थानाधिकारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि पीड़िता नर्स युवती ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आजसे 2 वर्ष पूर्व आरोली गांव में मेडिकल स्टोर पर हेल्पर के रूप में काम करने का प्रस्ताव आरोपी मेडिकल संचालक लेकर आया. जहां पीड़िता ने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मेडिकल पर कार्य करना स्वीकार कर लिया. पीड़िता नियमित रूप से मेडिकल स्टोर पर 20 दिनों तक गई. युवती ने बताया कि इस दौरान मेडिकल संचालक युवती को बहला फुसला कर क्षेत्र के बेरिसाल गांव के पास हाइवे किनारे एक होटल में ले गया और वहां पर बुक कराये कमरे में उसकी इच्छा के विरूद्व शारीरिक सम्बन्ध बनाकर बलात्कार किया.
आरोपी ने अपने मोबाइल से युवती का आपत्तिजनक विडियो बनाया. होटल में न्यूड फोटो लेने के बाद आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद युवती डरी, सहमी पारिवारिक बदनामी न हो इस कारण घटना की जानकारी घर में किसी को भी नहीं बताई. मेडिकल संचालक ने करीब डेढ़ वर्ष तक युवती की इच्छा के विरूद्व प्रदेश की अलग-अलग होटलों और बिजौलिया, भीलवाड़ा, सलावटिया में स्वयं की कार से लेकर जाकर रेप किया और अश्लील वीडियो बनाया. आरोपी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार जबरन बलात्कार करता रहा और पीड़िता से शादी करने का वादा किया.
आरोपी ने पीड़िता के पिता को भी वीडियो वायरल करने के नाम पर शादी कराने का डाला दबाव
6 माह पूर्व आरोपी हरिसिंह रावत ने युवती के पिता को फोन करके कहा कि तुम्हारी लड़की से मैं विवाह करना चाहता हुं. राजीखुशी विवाह कर दोगे तो ठीक नहीं तो तुम्हारी लड़की के अश्लील वीडियो फोटो हैं. सोशल मीडिया पर वायरल कर दुंगा. किसी दुसरी जगह पर विवाह करने की सोचना भी मत. पीड़िता के पिता ने अपनी पुत्री का विवाह करने से आरोपी को मना कर दिया. युवती के पिता ने ब्यावर में उसका रिश्ता एक युवक के साथ तय कर दिया, जिसकी जानकारी आरोपी हरिसिंह रावत को होने पर युवती के अश्लीन फोटो व्हाट्सएम पर पीड़िता के मंगेतर को भेज कर सगाई छुड़वा दी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक निजी अस्पताल में बीती 19 फरवरी को कार्य पर थी. उसी दौरान आरोपी आया और बहला फुसला कर अपने साथ ब्यावर और अजमेर आरोपी की बहन के यहां पर ले गया. वहां पर भी जबरन इच्छा के विरूद्व गलत काम किया. उसके बाद जयपुर में 3 दिन होटल में रूका, वहां भी निरन्तर गलत काम किया.
पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो आरोपी धमकी देकर बयान अपने पक्ष में दिलवाए
युवती की गुमशुदगी पर पिता ने थाना बिजौलिया पर गुमशुदगी की रोपोर्ट दी, तो जहर का इन्जेक्शन लगाने की धमकी देकर आरोपी के पक्ष में पुलिस को बयान देने का दबाव बनाया.
युवती को पता कि आरोपी शादीशुदा हैं एवं बार - बार धमकी दे रहा है तो वह थाने पहुंची
युवती को जब पता चला कि उक्त आरोपी हरिसिंह रावत शादी शुदा है तथा युवती को जबरन पत्नि बनाना चाह रहा था. शुक्रवार को पिता के साथ पीड़िता बिजौलियां थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची. पुलिस ने आई पीसी की धारा 366, 376 और 344 में मामला दर्ज। साभार जी मीडिया।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें