पत्नि को मारपीट कर घर से निकाला फिर साली को लेकर फरार, सास ने पुलिस से लगाई गुहार

पत्नि को मारपीट कर घर से निकाला फिर साली को लेकर फरार, सास ने पुलिस से लगाई गुहार

सिवान । जीजा-साली का रिश्‍ता बहुत नाजुक होता है। ऐसे ही एक रिश्‍ते में मामला कानून के दरवाजे तक पहुंच गया है। मामला ऐसा है साली पर नजर पड़ने के बाद जीजा की नीयत बदल गई। उसने पत्‍नी को घर से निकाल दिया और उसकी छोटी बहन को लेकर फरार हो गया। इस बाबत लड़की की मां ने अपने दामाद सराय ओपी क्षेत्र के मृत्‍युंजय मिश्रा के खिलाफ एसपी को आवेदन दिया है।  

आरक्षी अधीक्षक को दिए आवेदन में महिला ने कहा है कि उनकी बड़ी बेटी की शादी सराय ओपी क्षेत्र के मृत्‍युंजय मिश्रा से की थी। लेकिन उसके साथ दामाद हमेशा बुरा बर्ताव करता था। आखिरकार उनकी बड़ी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह उनकी छोटी नाबालिग पुत्री से शादी कर रहा है। महिला ने बताया है कि चार मई को दवा लाने दनियालपुर गई थी। इसी दौरान दोपहर में दामाद आया और उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया। इस संबंध में जब जीबी नगर एवं महिला थाने में जाकर सूचना दी तो वहां से मुझे डांट-फटकार कर भगा दिया गया। थक-हारकर वह एसपी कार्यालय में आवेदन दे रही है। महिला ने एसपी से पुत्री की बरामदगी और दामाद पर कार्रवाई की मांग की है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने