दोस्त को नदी में धक्का देकर हत्या करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया

दोस्त को नदी में धक्का देकर हत्या करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया

आजमगढ़ । मनीष यादव की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिजनों ने जीयनपुर थाने में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि अजीत यादव पुत्र हरेन्द्र यादव ने हत्या की है। इस बात की शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में अजीत यादव निवासी ग्राम मण्डनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

आरोपी बोला- हम लोग अच्छे दोस्त थे
पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और मनीष यादव अच्छे दोस्त थे। हम लोग साथ-साथ रहते थे और ट्रैक्टर चलाते थे। अजीत यादव का प्रेम प्रसंग एक लड़की से चल रहा था। मनीष में अजीत को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद से वह बार-बार कहता था कि इसे गांव में सभी लोगो को बता दूंगा। बदनामी से बचने के लिए उसने दोस्त को मारने का प्लान बनाया।
शराब पिलाकर नदी में दिया धक्का
अजीत यादव ने बताया कि 30 अप्रैल को वह मनीष को घूमने का बहाना बनाकर दोहरीघाट ले गया। योजना के अनुसार, उसने अपना और मृतक का फोन किशन यादव के घर पर यह कहकर रखवा दिया कि मोबाइल को चार्ज करके रखिएगा। हम लोग आएंगे तो गेम खेलेंगे। आरोपी का कहना है कि उसने मनीष को खूब ताड़ी और शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गया, तो दोहरीघाट में नदी में धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद वहां से भाग आया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से जेल भेजा जाएगा।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने