युवक का शव रोड़ पर रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा,हत्या का आरोप, पुलिस ने दिया आश्वासन

युवक का शव रोड़ पर रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा,हत्या का आरोप, पुलिस ने दिया आश्वासन

आजमगढ़ । जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में युवक की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन।

आजमगढ़ की सगड़ी तहसील के जीयनपुर क्षेत्र के छतरपुर खुशहाल गांव में लापता मनीष कुमार का दोहरीघाट के सरयू नदी में ग्रामीणों ने हंगामा किया। परिजनों व ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव जब घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने आजमगढ़-गोरखपुर नेशनल हाईवे को जाम करके पुलिस पर हत्या के आरोपी को मुकदमा दर्ज न करने के हीला हवाली का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने से सड़क के दोनों तरफ लंबी-लंबी गाड़ियों की कतारें लग गई।
प्रशासन की टीम ने खाली कराया जाम
सड़क जाम की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराया। ग्रामीणों का आरोप था कि दो दिन पूर्व मनीष गांव के ही अपने दोस्त अजीत पुत्र वीरेंद्र यादव के साथ दोहरीघाट निकल गया और वहां दोस्त ने उसकी हत्या कर दी।
जिसे पुलिस ने हिरासत में तो ले लिया है पर अभी तक मुकदमा कर उससे कड़ाई से पूछताछ नहीं की, जिससे कि मामला बाहर आ सके। इस बात को लेकर जब शव पोस्टमार्टम से गांव पहुंचा तो परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
क्षेत्राधिकारी सगड़ी ने कहा कि आप तहरीर दीजिए हम मुकदमा कर कार्रवाई करेंगे। मृतक दो भाइयों दो बहनों में सबसे छोटा था और ट्रैक्टर चलाता था। मामले केा लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने