बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, नकदी अनाज समेत हजारों का सामान जलकर राख

बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, नकदी अनाज समेत हजारों का सामान जलकर राख

जौनपुर। केराकत तहसील के पतरही गाँव राजभर बस्ती  के संजय राजभर के रिहायषी छप्पर मे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग  कपड़े, भूसा  और भूसे में रखे  अनाज एवं रजाई, कपड़ा, चारपाई, तथा बिजली तार, बोर्ड, मीटर, एवं सीमेंट का चादर कई कुंन्तल गेहूं, चावल सरसों  6 हजार  रुपये नगद तथा अन्य सामान भी जलकर राख हो गए,  ग्रामीणों ने दौड़ कर  आग पर काबू किया और बिजली विभाग को फोन  करके बिजली  कटवाया गया तब तक झोपड़ी  एवं सामान  जलकर राख हो चुकी थी। संजय राजभर के पास अब कुछ खाने पीने रहने का कुछ भी नहीं है, इनके बीवी बच्चे गावं के नीम की पेड़ के नीचे दिन गुजार रहे हैं यह गरीब परिवार है,  घटना होने के जानकारी  होने पर  क्षेत्रीय लेखपाल  उमेश सोनकर एवं ग्राम प्रधान सियाराम राजभर उर्फ  ने पहुंचकर निरीक्षण किया और मुआवजा दिलाने की आश्वासन दिया है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने