जुआ हारने से नाराज व्यक्ति ने की दीपक की हत्या, पुलिस ने किया खुलसा

जुआ हारने से नाराज व्यक्ति ने की दीपक की हत्या, पुलिस ने किया खुलसा

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बड़ारी गांव में 10 वर्षीय पवन मांझी की हत्या उसके पिता से बदला लेने के लिए कर दिया गया था। आरोपी ने मृतक के पिता से जुए में हार के कारण इतना बड़ा खतरनाक कदम उठाया यह पूछताछ में कुबूल किया।

वहीं पूछताछ के बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को शनिवार को जेल भेज दिया। इस मामले में खुलासा होने के बाद परिजनों के होश उड़ गए।

इस बाबत थानाध्यक्ष दिव्‍य प्रकाश सिंह एवं मुकदमे के विवेचक मनोज सिंह ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के कोइरीडीहवा गांव निवासी दीपक चौहान और उमाशंकर मांझी भट्ठे पर मजदूरी का काम कर रहे थे। दोनों साथ में जुआ भी खेला करते थे। जुए में दीपक रुपया हार गया तो दोनों में कुछ काफी समय तक वाद विवाद होने लगा। इस बात से नाराज दीपक बदला लेने की नीयत से उसके पुत्र को मारने की योजना बना डाली। वारदात को अंजाम देने के पूर्व तक परिजनों को किसी प्रकार का अंदेशा नहीं हो सका। इस मामले में अब पुलिस ने आरोपित को जेल भी भेज दिया है।

पुलिस से पूछताछ में उजागर हुआ कि खतरनाक गेम प्‍लान के तहत आरोपित ने बीते बुधवार की रात आठ बजे पवन को बहला फुसलाकर ईंट भट्ठे से दूर नाले की ओर ले गया जहां दीपक ने पवन के गले में किसी नुकीली वस्‍तु से गले में वार कर दिया। इसके साथ ही गंभीर जख्‍म पहुंचाकर मार डाला। शव को छिपाने की नीयत से नाले में चुरा दिया। उधर पवन के न मिलने से परेशान परिजन पवन की खोजबीन में लग। शुक्रवार की सुबह नाले में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। उधर सक्रिय पुलिस आरोपी को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा गुनाह स्वीकार करने की बात कही गई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने