ट्रक व स्कार्पियो की भिड़ंत, स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत, मचा हड़कंप

ट्रक व स्कार्पियो की भिड़ंत, स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत, मचा हड़कंप

जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के आजमगढ़- वाराणसी मार्ग के खुज्झी नाले के पास शुक्रवार रात करीब तकरीबन दो बजे ट्रक व स्कार्पियो की टक्कर में स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई।

दोनों मृतक आजमगढ़ के रहने वाले थे। बरदह थाना क्षेत्र ग्राम मिर्जा जगदीशपुर से कुछ लोग स्कॉर्पियो से विंध्याचल धाम शुक्रवार की शाम दर्शन के लिए गए थे कि लौटते समय हादसा हो गया। वहीं दो लोगों की मौत की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल हो गया।


परिजनों ने बताया कि विंध्‍याचल दर्शन पूजन के लिए सभी स्‍कार्पियो से गए हुए थे। इसके बाद पापस आते समय साथ में गए बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई, तबीयत खराब होने के बाद उसको ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के लिए ले जाया गया। बच्चे की तबीयत में सुधार होने के बाद सभी दर्शनार्थी स्कॉर्पियो से वापस घर के लिए चल दिए। शुक्रवार की रात करीब दो बजे चंदवक बाजार के खुज्‍झी मोड़ के पास तेज रफ्तार में चल रही स्कार्पियो की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस दौरान चीख पुकार सुनकर स्‍थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को भी रात में सूचना दी गई।


हादसे में बरदह थाना क्षेत्र ग्राम मिर्जा जगदीशपुर निवासी ड्राइवर यादवेंद्र उर्फ पिंटू यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, सुनीता 38 पत्नी लालजी यादव ग्राम तीयरी थाना गंभीरपुर की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने घटना कर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार परिजनों को हादसे के बारे में सूचना देने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही हादसे में चोटिल लोगों का इलाज किया जा रहा है। साभार जेएनएन।

दुर्घटना ग्रस्त वाहन

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने