घर में घुसकर छेड़खानी व मारपीट के मामले में कोतवाल समेत तीन पर परिवाद दर्ज

घर में घुसकर छेड़खानी व मारपीट के मामले में कोतवाल समेत तीन पर परिवाद दर्ज

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी ने मुकदमा वापस न लेने पर परिवादिनी के घर में घुसकर छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में आरोपी कोतवाल समेत तीन पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जौनपुर ने परिवाद दर्ज किया है।

परिवादिनी ने कोर्ट में अधिवक्ता विपिन कुमार जायसवाल के माध्यम से परिवाद दायर किया है, जिसके मुताबिक अब्दुल कादिर व नासिर से शाहगंज स्थित आराजी परिवादिनी ने खरीदने की इच्छा जाहिर किया। तैयार होने पर परिवादिनी ने 15 लाख रुपये बयाना भी दे दिया। बची हुई शेष रकम रजिस्ट्री बैनामा के समय देने की बात तय हुई। इसी बीच दोनों ने अनुराग को वह आराजी विक्रय कर दिया। वादिनी द्वारा दिए गए 15 लाख रुपये भी वापस नहीं किया। 9 फरवरी 2022 को आरोपी वादिनी के घर आए और मारपीट किया। जिसमें प्राथमिकी दर्ज हुई। कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। थानाध्यक्ष शाहगंज को भी आरोपियों ने अपने पक्ष में मिला करके 21 मार्च 2022 को 8 बजे रात कोतवाल शाहगंज व अन्य आरोपी साजिश करके परिवादनी के घर आए। घर में घुसकर गालियां व जान से मारने की धमकी देने लगे। वादिनी के साथ आरोपी छेड़खानी किए। आरोप है कि वे कहे कि जो मुकदमा कोर्ट में दाखिल किया है उसे वापस ले लो। वादिनी ने कहा कि मुकदमा वापस नहीं लूंगी। परिवादी ने डीएम, एसपी, मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक से सूचना दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि उसे व उसके परिवार वालों को कोई भी क्षति पहुंचती है तो उसके जिम्मेदार कोतवाल तथा अब्दुल कादिर व मो. नासिर होंगे। वादी ने कोर्ट से मांग किया कि आरोपितों को तलब कर दंडित किया जाए। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने