महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के प्रकरण में पति, सास सहित छह पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के प्रकरण में पति, सास सहित छह पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार की रात पति, सास, ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

सरायख्वाजा थाना के लोहता निवासी अमित यादव कहना है कि दो वर्ष पहले उनके पिता हरिनाथ यादव ने बहन रीमा यादव की शादी रुधौली गांव निवासी अभयराज यादव के पुत्र श्रीराम यादव के साथ किया था। आरोप है कि शादी में बहन के ससुराल वाले अपाचे की मांग कर रहे थे। लड़की के पिता बाइक दे पाने में सक्षम नहीं थे। बाइक न देने पर ससुराल वाले बहन को प्रताड़ित किया करते थे।
सोमवार की शाम ससुराल वालों ने बहन रीमा को फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।  सभी आरोपी घर से फरार है ।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने