बांदा । जिले में एक दारोगा पर महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
इस मामले में आरोपी दारोगा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात दारोगा शिवाजी मौर्य पर गंभीर आरोप लगे हैं। दारोगा ने अपने ही पुलिस विभाग की महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे धोखा देकर दूसरी जगह शादी कर ली।
इसके बाद पीड़ित महिला कांस्टेबल ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाने और आला अधिकारियों से की है। दारोगा की इस हरकत पर बांदा पुलिस के अफसरों ने भी कुछ समय के लिए चुप्पी साध ली और मामले में लीपापोती करते रहे। वहीं, पीड़ित महिला कांस्टेबल ने आरोपी दराोगा को सजा दिलाने का मन बना लिया। इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साभार बीटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें