एटा । जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जलेसर क्षेत्र के एक गांव में युवक को पकड़कर उसका आधा सिर मुंडवा दिया गया। घटना की जानकारी के बाद गांव में पुलिस पहुंच गई।
गांव के लोगों ने आरोपी को पुलिस से सुपुर्द कर दिया।
आरोपी युवक पड़ोसी गांव का ही रहने वाला बताया गया है। पुलिस के अनुसार युवक की उस गांव में प्रेमिका रहती है। रविवार को वह प्रेमिका से मिलने के लिए गया था, जहां ग्रामीणों ने शक होने पर उसे पकड़ लिया। आरोपी युवक के साथ मारपीट की गई और बाद में उसके सिर को आधा मुंडवा दिया गया।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस युवक को थाने ले आई और रात में उसे हवालात में रखा गया, लेकिन लड़की पक्ष की ओर से कोई तहरीर देने नहीं आया। जिस पर रविवार को पुलिस ने शांतिभंग के तहत उनका चालान कर दिया।
सीओ जलेसर इरफान नासिर खान ने बताया कि 100 नंबर पर गांव वालों ने एक शिकायत की थी। जिसके आधार पर युवक को थाने लाया गया। कोई तहरीर न मिलने पर धारा 151 में उसका चालान किया गया है।
![]() |
पकड़ा गया प्रेमी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें