मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने,लावारिस हालत में झुरमुट में मिली नवजात बच्ची

मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने,लावारिस हालत में झुरमुट में मिली नवजात बच्ची

जौनपुर ।  बदलापुर क्षेत्र के कस्तूरीपुर से दुगौली कला जाने वाले रास्ते में पीली नदी के पास शनिवार देर रात झुरमुट में लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची मिली।

कस्तूरीपुर गांव निवासी इन्द्रेश ने बताया कि वह पीली नदी के पास टहलने गए थे। वहीं, बगल सरपत के झुरमुट में किसी बच्चे के रोने की आवाज आई। आसपास देखा तो झाड़ियों के पास नवजात बच्ची रोती मिली। बच्ची के पास में कोई भी नहीं था। कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची को वहां से उठाकर ले आए और गांव के अन्य लोगों को सूचना दी।

बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन सौंपा गया
इस दौरान बच्ची को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में से ही शिक्षक सूर्यनारायण एवं संतोष ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने लावारिस बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में इलाज कराने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया।

इलाके में लावारिस हालत में मिली नवजात के बारे में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोग नवजात बच्ची या शिशु को अपने पास नहीं रखना चाहते तो ऐसे ही लावारिस अवस्था में छोड़कर चले जाते हैं। ऐसे लोगों की वजह से मानवता शर्मसार हो रही है। साभार डीबी।

लावारिस बच्ची, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने