जिला प्रशासन ने सड़कों के किनारे से अवैध कब्जे को कराया मुक्त

जिला प्रशासन ने सड़कों के किनारे से अवैध कब्जे को कराया मुक्त

जौनपुर । अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, प्रशासन का बुलडोजर रविवार को जलालपुर कस्बे में चला और कराया गया अवैध कब्जे को मुक्त।

केराकत एसडीएम राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय व जलालपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह दल बल के साथ जलालपुर कस्बे में पहुंचे और जेसीबी से अवैध कब्जे को गिरवा दिया।
यह कार्रवाई जलालपुर कस्बे से थानागद्दी रोड तक हुई। इस दौरान तोड़-फोड़ को लेकर कुछ व्यापारियों ने नाराजगी भी जताई, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे किसी की एक ना चली।
एसडीएम राजेश चौरसिया के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ जलालपुर कस्बे की एक मस्जिद की दीवार से अतिक्रमण हटाने की हुई शुरूआत।
जलालपुर कस्बे से होते हुए केराकत- थानागद्दी रोड पर लालपुर रेलवे फाटक तक बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाया गया।
ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई गई नाली को सीमा मानते हुए प्रशासन द्वारा उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वही बुलडोजर देखकर कुछ व्यापारी स्वयं अपना अतिक्रमण हटाते दिखे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू, महिमापुर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता उर्फ चिंटू, अंजुमन गुलामें मुस्तफा कमेटी के अध्यक्ष इमरान अहमद, अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष एजाज अहमद सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।

अतिक्रमण हटवाते प्रशासनिक अधिकारी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने