प्रयागराज। महिलाओं से जुड़े अपराधों की विवेचना में लापरवाही, थाने पर फरियादियों की सुनवाई न करने और धन उगाही करने के आरोप में खीरी थाना प्रभारी बैकुंठ नाथ पांडेय को एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने गुरुवार को निलंबित कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि लिखित शिकायत मिली थी कि थाना प्रभारी मनमानी कर रहे हैं। खीरी मध्य प्रदेश के बॉर्डर का थाना है। जिला मुख्यालय से दूरी होने के कारण भी थाना प्रभारी मनमाना रवैया अपना रहे हैं। एसएसपी ने इस शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लिया। तत्काल ही एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित से रिपोर्ट तलब कर प्रारंभिक जांच एसपी क्राइम को दी गई। उनकी अंतरिम आख्या में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर थाना प्रभारी खीरी बैकुंठ नाथ पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें