गाजीपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य का चारो तरफ हो रहा हैं चर्चा

गाजीपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य का चारो तरफ हो रहा हैं चर्चा

गाजीपुर । पुलिस कर्मियों का नाम आते हैं उनकी कई तरह की तस्वीर सामने आ जाती है. लेकिन शुक्रवार को पुलिस की एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली की आप सभी पुलिस के इस रूप की सराहना करते नजर आएंगे. मामला गाजीपुर के भुडकुडा थाने का है. यहां पर थाने के सामने सरवन प्रजापति की चाय की दुकान है. जब थाने के पुलिसकर्मी कहीं से भी थक हार कर आते हैं या फिर सुबह-सुबह तैयार होते हैं तब श्रवन उनको चाय पिलाकर तरोताजा करता हैं.

क्या है मामला?
दरअसल, बात दो दिन पहले की है, जब श्रवण काफी उदास मन से इन सभी लोगों को चाय पिला रहा था. तब थानाध्यक्ष शिव प्रताप वर्मा ने श्रवन से उसके उदासी का कारण पूछा. तब उसने बताया कि दो दिन बाद बहन का तिलक है. हमने तिलक पर बहन को मोटरसाइकिल देने की सोची थी. जिसके लिए मैंने बैंक से लोन लेकर मोटरसाइकिल खरीदने की बात सोची थी. लेकिन बैंक के द्वारा अब लोन भी नहीं दिया जा रहा है. जिसकी जानकारी पर थानाध्यक्ष ने तत्काल अपने पुलिसकर्मियों को बैंक भेजा.
Amazon Brand - Nora Nico Beard Man Designer Polyester Sports Round Neck T-Shirt - White पुलिसकर्मियों ने दी मोटरसाइकिल
पुलिसकर्मी जब बैंक गए तब पता चला की लोन के लिए श्रवण के पास अपनी कोई प्रॉपर्टी नहीं है. जिसके चलते बैंक लोन दे पाने में असमर्थ है. ऐसे में फिर थानाध्यक्ष ने अपने अन्य सहकर्मियों के साथ बात की और बात करने के बाद श्रवण को आश्वासन दिया कि तुम्हें तिलक से पहले मोटरसाइकिल मिल जाएगी. उसके बाद पूरे थाने के पुलिसकर्मियों ने पैसे मिलाकर एक नई मोटरसाइकिल की खरीदारी कर श्रवण को तिलक वाले दिन दी. जिसके बाद श्रवण के चेहरे पर उदासी के बजाए खुशी देखने को मिली क्योंकि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि एक चाय बेचने वाले को इतना बड़ा गिफ्ट पुलिस के तरफ से मिलेगा. हर किसी के जेहन में पुलिस का दूसरा ही चेहरा देखने को मिलता है. अब इस तरह के पुलिस के द्वारा कार्य करने के बाद क्षेत्र के लोग पुलिस कर्मियों की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. साभार एबीपी न्यूज।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने