दर्जन लोगों के बैंक खाते से जालसाजों ने एक लाख रुपये से अधिक उड़ाए

दर्जन लोगों के बैंक खाते से जालसाजों ने एक लाख रुपये से अधिक उड़ाए

जौनपुर । नेवढि़या थाना क्षेत्र के छांगापुर नंबर-एक गांव की अनुसूचित जाति बस्ती के करीब एक दर्जन लोगों के बैंक खाते से जालसाजों ने एक लाख रुपये से अधिक उड़ा लिया।

मड़ियाहूं तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची एक पीड़िता के प्रार्थना पत्र देने पर मामला प्रकाश में आया।

उक्त गांव की सीमा वनवासी ने कहा कि करीब एक सप्ताह पूर्व बस्ती में कुछ युवक पहुंचे। कहा कि जिन लोगों ने श्रम कार्ड बनवाया गया है, उनके बैंक खाते में रुपये न आने की जांच करनी है। गांव के भोले-भाले लोग उनके झांसे में आ गए। श्रम कार्ड देखने के बाद कार्ड धारकों का मशीन से आंख स्कैनिग की और चले गए। सीमा वनवासी छह मई को जब बैंक में खाते से रुपये निकालने गई तो पता चला कि उनके खाते में जमा 3600 रुपये निकल चुके हैं। छानबीन में पता चला कि उसकी सास के खाते से नौ हजार, ससुर व पति के खाते से भी दस-दस हजार रुपये निकल गए हैं। इसी तरह से बस्ती के कई अन्य लोगों के भी बैंक खाते से जालसाजों ने एक लाख रुपये से अधिक उड़ा दिया। पीड़ितों ने जिला प्रशासन से जालसाजों को चिह्नित कर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है।

एटीएम कार्ड बदल जालसाज ने खाते से उड़ाए 40 हजार

जौनपुर  ।साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। शुक्रवार को फिर एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने बैंक खाते से 40,300 रुपये उड़ा लिया। पीड़ित रवि कुमार पटेल निवासी खोरावीर थाना नेवढि़या ने शनिवार को मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर दी। रवि पटेल के मुताबिक वह शुक्रवार की सुबह 11 बजे मड़ियाहूं नगर स्थित आइसीआइ बैंक के एटीएम से रुपये निकालने आए थे। जब वह ट्रांजक्शन की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे, उसी समय दो अज्ञात युवक केबिन में आ गए। हाथ की सफाई दिखाते हुए उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसके यूनियन बैंक के खाते से चार बार में 40,300 रुपये निकाल लिया।

मोबाइल फोन पर मैसेज आने पर जानकारी हुई। पीड़ित ने यूनियन बैंक शाखा जाकर प्रबंधक को पूरी बात बताते हुए खाता सीज करा दिया। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने