घड़े से पानी पीने पर टीचर ने दलित छात्रा की जमकर की पिटाई, बीईओ ने शुरु की जांच

घड़े से पानी पीने पर टीचर ने दलित छात्रा की जमकर की पिटाई, बीईओ ने शुरु की जांच

महोबा । महोबा जिले के एक सरकारी स्कूल में छुआछूत का मामला सामने आया है। स्कूल में रखे घड़े से पानी पीने पर एक टीचर ने दलित छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को सारी कहानी बताई।

इस पर एसडीएम सदर जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल के अध्यापक के इस छुआछूत के चलते दलित छात्रा के पिता रमेश कुमार ने शिकायत की है।

एबीएसए गौरव शुक्ल सहित स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच की। इस पर दलित छात्रा के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने तहसील दिवस में पहुंचकर एसडीएम और सीओ को लिखित शिकायत दी।

उन्होंने आरोपी शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की मांग की। वहीं, एबीएसए इस मामले की जांच कर रह हैं। स्कूल में अध्यापक की इस हरकत पर गांव के लोग इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने भी इस मामले में नाराजगी जताई।

इससे नाराज दलित छात्रा के पिता रमेश कुमार ने स्कूल जाकर हंगामा काटा। दलित छात्रा के पिता ने कहा कि जब घड़े से पानी पीने के मामले पर आरोपी टीचर से पूछा तो उन्होंने मुझसे भी अभद्रता की। मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के छिकहरा गांव का है।

यहां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पानी पीने के लिए दो घड़े रखे रहते हैं। एक घड़े से छात्र पानी पीते हैं, तो दूसरे घड़े से अध्यापक पानी पीते हैं। शनिवार को छात्रों के घड़े का पानी खत्म हो गया था। दोपहर में स्कूल में कक्षा सात की एक दलित छात्रा को प्यास लगी।

उसने महिला टीचर से कहा कि मैम प्यास लगी है क्या मैं दूसरे घड़े से पानी पी लूं, महिला टीचर की परमिशन मिलते ही छात्रा दूसरे घड़े से पानी पीने लगी। दलित छात्रा को टीचर वाले घड़े से पानी पीता देख अध्यापक कल्याण सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने