पैसे के लेनदेन के विवाद में चाकूबाजी,एक युवक गंभीर रूप से घायल, हालत गंभीर

पैसे के लेनदेन के विवाद में चाकूबाजी,एक युवक गंभीर रूप से घायल, हालत गंभीर

जौनपुर । शाहगंज में मौसेरे भाइयों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के दौरान चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

घटना शुक्रवार देर रात की है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव निवासी मो. दानिश और उसके मौसेरे भाई गौरा बादशाहपुर निवासी मोहम्मद के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।

शुक्रवार की शाम मोहम्मद अपने भाई दानिश के घर आया था। देर रात दोनों के बीच पैसे को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ने पर मोहम्मद ने दानिश पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल की चीख सुनकर पहुंचे परिजन व पड़ोसी उसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि पैसों के लेनदेन का विवाद था। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने