जौनपुर । मीरगंज थाना क्षेत्र के बसेरवा गांव में अपने ससुराल लुटेरी बनकर आई एक दुल्हन ने अपने जीजा के साथ मिलकर लाखों रुपए के आभूषण लेकर हो गई फरार।
घटना की सूचना लुटेरी दुल्हन के पति को लगते ही पुलिस को दिया तहरीर,पुलिस मामले की जांच में जुटी।
बसेरवां गांव निवासी कल्लू माली की बहु पारिवारिक कलह के चलते विवाद के चलते 27 अप्रैल की रात वह अपने ससुराल पहुंची।
21 दिन बाद यानी 16 मई को रात 1:30 बजे अपने जीजा चंदन माली को बुलाकर घर से लाखों का गहना, रुपया पैसा बाइक समेत व अपने जेठानी का अन्य समान लेकर फरार हो गई।
घटना की जानकारी जब उसके पति राहुल माली को लगा तो उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी के साथ विशाल माली, जीजा चंदन माली, नथुनी माली के मिलीभगत से लुटेरी दुल्हन सभी को अपना शिकार बनाकर फरार हो गई है।
उसका पति राहुल ने 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर चली गई।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें