संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय महिला की मौत,पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय महिला की मौत,पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के विश्वपालपुर गांव में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मधु पत्नी अनुज यादव शनिवार शाम लगभग सात बजे घर पर अचानक बेहोश हो गयी। परिजन बरईपार एक निजी अस्पताल ले गए। डाक्टर ने गम्भीर स्थिति देखते हुए जौनपुर ले जाने की सलाह दी । परिजन आनन फानन में जौनपुर एक निजि अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । परिजन घर वापस लेकर चले आये ।

रात करीब 11 बजे मायके वाले मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया । मायके सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रेमपूरा गांव से आए मृतका के भाई चंद्र शेखर यादव ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पती ,ससुर ,सांस सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। पूछने पर कोतवाल मछलीशहर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई की जायेगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने