गाजीपुर। जिले के गहमर रेलवे स्टेशन से पश्चिम करहिया गांव के पास शनिवार देर रात महानंदा एक्सप्रेस को पलटने की साजिश नाकाम हो गई। अराजकतत्वों ने डाउन लाइन रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रख दिया था।
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका लेकिन पटरी पर रखे सीमेंटेड स्लीपर से टकराने के कारण इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
दिल्ली से सिक्किम जा रही महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन दिलदारनगर से आगे करहिया गांव के पास पहुंची ही थी कि किमी संख्या 686/ 31-32 के बीच पायलट को रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर दिखाई दिया। लोको पायलट ने खतरा भांप लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया। लेकिन इसके बावजूद ट्रेन स्लीपर से जा टकराई। इससे इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। पायलट ने घटना की जानकारी भदौरा रेलवे स्टेशन और दानापुर मंडल के कंट्रोल रूम को दी। रेल कर्मचारियों ने डाउन रेल पटरी से क्षतिग्रस्त सीमेंटेड स्लिपर को हटाया और रेल इंजन की जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
पहले भी हुई है घटना गहमर में 10 मई की रात भी रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की गई थी। दिलदारनगर आरपीएफ के उपनिरीक्षक नवीन कुमार एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। साभार ए. यू।
![]() |
क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें