किशोरी को अगवाकर दुराचार करने वाला वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशोरी को अगवाकर दुराचार करने वाला वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी के श्रीवास्तव के नेतृत्व मे उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह कर्मचारीगण   के   द्वारा दिनांक  22.5.22   को समय   9.30   बजे  बवाली मोड  के पास से मु0अ0सं0 210/22 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना कोतवाली मे वांछित अभियुक्त करन राम पुत्र राजू राम निवासी कोल पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की  जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.5.22 को वादी मुकदमा की नाबालिग लडकी को अभियुक्त करन राम द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बावत दिनांक 18.5.22 को वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर अभियोग पजीकृत होकर विवेचना उ.नि. श्रीप्रकाश शुक्ला द्वारा की जा रही है। 
पंजीकृत अभियोग का विवरण 
मु0अ0सं0 210/22 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना कोतवाली
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 
करन राम पुत्र राजू राम निवासी कोल पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ.नि. श्री प्रकाश शुक्ला  चौकी प्रभारी   रोडवेज  कोतवाली
का. गौरव जायसवाल थाना कोतवाली
का. नीरज  कुमार गौड थाना कोतवाली
का.इन्द्राज यादव थाना कोतवाली।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने