जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा नगर में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को कोतवाली चौराहा, अटाला मस्जिद, मंडी नसीब खां रोड पर चलाया गया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, सीओ सिटी जितेंद्र दूबे, शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका संतोष मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। चहारसू चौराहा होते हुए कोतवाली पहुंचा जहां अवैध रूप से आटो रिक्शा स्टैण्ड व सड़कों पर दुकानदारों द्वारा बड़े बड़े जनरेटर व गुमटियों को हटाने के साथ साथ बड़ी संख्या में ठेले खुमचे वालों को वहां से खदेड़ा गया। नालियों पर बने पक्के निर्माण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। यहां से ये काफिला नगरपालिका अल्फस्टीनगंज रोड होते हुए अटाला मस्जिद के पास पहुंचा यहां भी अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने बड़ी संख्या में लोगों द्वारा नालियों पर बनाये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। हिमांशु नागपाल ने बताया कि जो भी दुकानदार अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण किये हुए वे स्वेच्छा से उसे हटा ले अन्यथा टीम द्वारा हटाये जाने के बाद जो भी खर्च आयेगा उसे दुकानदार से वसूला जायेगा।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें