जौनपुर। तहसीलों के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को केराकत तहसील का निरीक्षण किया। दोपहर बाद पहुंचे जिलाधिकारी ने तहसीलदार कार्यालय, नायब तहसीलदार, कानूनगो, सब रजिस्टार कक्ष के विभिन्न पटलों की गहनता से निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने 5 साल से लंबित फाइलों को देखा और स्थलीय निरीक्षण कर मुकदमों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालय में सभी फाइलें रजिस्टर्ड होनी चाहिए। उन्होंने धारा 145 के फाइलों को देखा और उसमें रिपोर्ट लगाने और जल्द से जल्द निस्तारित करने को कहा।
चकबन्दी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टांप रजिस्टर, डिमांड रजिस्टर और बड़े बकायेदारों की फाइलों को देखकर उनको आर.सी. जारी करने और फाइलों को अपडेट रखने का तहसीलदार को निर्देश दिया। अमीन राहुल द्रविड़ एक महीने में केवल 28 सौ रूपये राजस्व की वसूली किए थे। जिस पर नाराजगी व्यक्त की और उपजिलाधिकारी को अमीन का सरकिल बदलने को कहा। जिलाधिकारी ने आडिट रजिस्टर, जीपीएफ पासबुक का अवलोकन किया और राजस्व लेखपाल विभूति नारायण को निर्देश दिया कि सभी प्रकार की फाइलों को ठीक प्रकार रखें। खतौनी रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खतौनी का रेट बोर्ड बाहर लगवाने, आईजीआरएस निस्तारण रजिस्टर में शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर भी दर्ज करने को कहा। संपूर्ण समाधान दिवस, उपस्थिति पंजिका, गार्ड फाइल, रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण के दौरान बस्ता सूची को अपडेट करने का निर्देश सब रजिस्टार को दिया। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री विभाग से आए हुए बैनामा को रजिस्टर में दर्ज करने और बैनामा के 35 दिन के अंदर आपत्ति नहीं आती है तो उसका नाम दर्ज कराने को कहा। उन्होंने कहा कि बैनामा होने के बाद अगर गलत प्रार्थना पत्र देकर दाखिल खारिज में आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र आता है तो उसकी विधिवत जांच की जाए और सही होने की दशा में ही आपत्ति ली जाये। दाखिल खारिज के फाइलों का निस्तारण करने का निर्देश एसडीएम राजेश कुमार को दिया। इस अवसर पर तहसीलदार राम सुधार राम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोतवाली पुलिस के विवेचना की सराहना की
जौनपुर। तहसील निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने केराकत कोतवाली का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, एससी एसटी एक्ट रजिस्टर को चेक किया।
विवेचना की स्थिति बहुत अच्छी मिलने पर पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की। उन्होंने पास्को एवं महिला अपराध के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने और संपूर्ण समाधान पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की कोतवाल संजय वर्मा और इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय सिंह को सलाह दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने थाने पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच और माल खाने का निरीक्षण किया। कोतवाली से खाली होकर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को बुलाकर पूछताछ की और जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार को अभियान चलाकर राजस्व वसूली का निर्देश दिया। प्रत्येक घर का नंबर लिखवाने, दुकानों पर एक तरह के साइनेज बोर्ड लगाने को कहा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी एसपी उपाध्याय उपस्थित रहे। साभार एचटी।
![]() |
निरिक्षण करते डीएम |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें