सास का बहु को रोटी बनाना सिखाना पड़ा भारी, बहु ने उल्टा तवा दे मारी, देखे विडियो

सास का बहु को रोटी बनाना सिखाना पड़ा भारी, बहु ने उल्टा तवा दे मारी, देखे विडियो

अजब गजब । पढ़ी-लिखी और नौकरी करने वाली महिलाओं के घर का काम करने के तरीकों को लेकर अक्सर मजाक बनाया जाता है. समाज में यह धारणा बनी हुई है कि लड़की अगर पढ़ी लिखी और नौकरी करने वाली है तो उसे घर का काम करना नहीं आता. सोशल मीडिया पर भी इस तरह के वीडियो आए दिन देखने को मिल जाते हैं. आजकल ऐसा ही एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल, वीडियो में इंजीनियर बहू खाना बना रही होती है. खाना बनाते हुए सास उसे कुछ कहती है जिसे लेकर वो उल्टा तवा दे मारती है.

बेलन से रोटी सेक रही थी बहू
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सास और उसकी बहू किचन में खाना बना रहे हैं. गैस चूल्हा जल रहा है और उसपर तवा रखा हुआ है. तवे पर रोटी भी रखी हुई है. वीडियो में सास, बहू को रोटी बनाना सीखा रही है. सास अपनी बहू को बोलती है कि रोटी को सेंको. जिसके बाद बहू, रोटी को बेलन से सेंकने लगती है. इस पर सास बोलती है कि ऐसे नहीं, हाथ से सेंको. फिर बहू हाथ से रोटी सेंकती है. वीडियो में देख सकते हैं कि बहू हाथ जलने के डर से रोटी को छूने से कतरा रही होती है.
बड़ी मुश्किल से डरते-डरते वो रोटी को छूती है. फिर सास कहती है कि इसे पलट दो. इसके बाद बहू जो करती है वह देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में देख सकते हैं कि जब सास, बहू को रोटी पलटने को कहती है तो बहू रोटी को तवे के साथ ही चूल्हे की आग पर रोटी पलट देती है. इसपर सास अपना माथा पकड़ लेती है और कहती है, 'हे भगवान! क्या होगा इस लड़की का?' बहू की ये कारस्तानी देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को perfectly_arranged नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक 4.8 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं इस फनी वीडियो को 1.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स इसपर जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं. साभार जी मीडिया।

फाइल फोटो

इंस्टाग्राम वीडियो लिंक👇
https://www.instagram.com/reel/Cb0Oj7EppJZ/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने