ललितपुर। विगत छह मई को मुरारी बापू के रामकथा पंडाल के पास शराब पीकर हंगामा करने के मामले में निलंबित किए गए सिपाहियों को एसपी ने बर्खास्त कर दिया है. जांच में शिकायत सही मिलने पर एसपी द्वारा कार्रवाई की गई. इससे पहले शिकायत मिलने पर एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया था.
एसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
विगत छह मई को कोतवाली सदर क्षेत्र के चौकाबाग में राष्ट्रीय संत मुरारी बापू की रामकथा का आयोजन हो रहा था. यहां शाम के समय रामकथा पंडाल स्थल के पास पीआरवी में तैनात दो सिपाही रंजीत सिंह व मनीष चाहर ने शराब पीकर हंगामा किया था. हंगामे पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर रंजीत सिंह मौके से भाग निकला था. पुलिस ने मनीष चाहर को पकड़ लिया और उसका मेडिकल कराया गया. इसमें पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि हुई थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी निखिल पाठक ने तत्काल दोनों सिपाहियों का निलंबित कर दिया था. वहीं मामले में जांच के आदेश दिए थे. जांच में पाया गया कि दोनों सिपाहियों ने ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता करते हुए शराब का सेवन किया. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने दोनों सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। बता दें कि मनीष चाहर 2019 बैच में व रंजीत सिंह वर्ष 2018 बैच में सिपाही के पद पर नियुक्त हुए थे. साभार यूपीसीएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें