जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने मुकुन्दीपुर गांव में पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया लकड़ी का गुटका बरामद होने का किया है दावा। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया है पर्दाफाश,22 मई की रात में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मुकुन्दीपुर गांव के निवासी मुन्नीलाल पटेल उम्र करीब 60 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टम कराया तो पता चला की उनके सिर पर प्रहार करके हत्या किया गया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर इसी गांव के निवासी राम लखन की पुत्री मनीषा व बिन्दु, जलालपुर थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव के रमेश पटेल और वाराणसी जनपद फुलपुर थाना क्षेत्र के लठिया गांव के निवासी विशाल मौर्या के खिलाफ मुदकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास कर रही थी।
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि मड़ियाहूं पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर आज भोर में करीब सवा चार बजे आरोपी विशाल मौर्या को सतीमाई तिराहे के पास से गिरफ्तार करके पुछताछ किया तथा उसके निशानदेही पर रमेश पटेल, मनीषा देवी और बिन्दु देवी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना कबुल किया है। उनके पास हत्या में प्रयोग किया लकड़ी का गुटका भी बरामद हुआ है।
![]() |
पकड़े गए सभी आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें