जौनपुर में कई जगह चला बाबा का बुलडोजर,अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त

जौनपुर में कई जगह चला बाबा का बुलडोजर,अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त

जौनपुर । अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को भी अलग-अलग स्थानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला व अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया।

मड़ियाहूं में एसडीएम अर्चना ओझा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह व अधिशासी अधिकारी संजय कुमार दल बल के साथ उतर जेसीबी से अवैध कब्जे को गिरवा दिया।
यह कार्रवाई कोतवाली तिराहे से सब्जी मंडी होते हुए शिवाजीनगर तक हुई। इस दौरान तोड़-फोड़ को लेकर कुछ व्यापारियों ने नाराजगी भी जताई, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे किसी की न चली। व्यापारी नाली को ढकवाए जाने की मांग कर रहे थे। अधर, बदलापुर में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया।

एसडीएम लाल बहादुर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ इंदिरा चौक से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत हुई। जौनपुर रोड होते हुए पीजी कालेज तक बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाया गया। नगर पंचायत द्वारा बनवाई गई नाली को सीमा मानते हुए प्रशासन द्वारा उसे अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान कहीं-कहीं व्यापारियों से नोकझोंक भी होती रही। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तथा राजस्व विभाग के लोग उपस्थित रहे। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने