देवरिया। वर्दी का धौंस दिखाकर महिला के साथ नग्न वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दारोगा की जमानत याचिका एडीजे कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। दरोगा को 4 मई को सलेमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इसके बाद से ही आरोपी दरोगा आदित्य सम्राट जेल में ही बंद है। अब उसे जमानत के लिए हाईकोर्ट में गुहार लगानी पड़ेगी। दरोगा के विरुद्ध सलेमपुर कोतवाली में छेड़खानी, धमकी देने व आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
जौनपुर जिले के रहने वाले आदित्य सम्राट पुलिस विभाग में एसआई है। कुछ वर्ष पूर्व उनकी तैनाती देवरिया जिले में हुई । एक वर्ष पूर्व एसपी ने उसे सलेमपुर कोतवाली में तैनात किया था। उपनगर की एक महिला परिवार से विवाद हो जाने के बाद वह सलेमपुर कोतवाली पहुंची। जहां दरोगा आदित्य सम्राट ने उसे न्याय दिलाने के नाम पर उसे अपने नजदीक ला दिया। महिला की कमजोरी भाप दारोगा अपने वर्दी के धौंस पर महिला से शादी का झांसा देकर उसके साथ आपत्तिजनक कार्य करता रहा। इसी बीच दारोगा ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो एवं फोटो अपने मोबाइल में बना लिया। वह इस वीडियो व फोटो को दिखाकर महिला को डराता धमकाता था। दारोगा व महिला के बीच जब शादी का प्रस्ताव रखा गया तो दारोगा मुकर गया और वीडियो वायरल की धमकी देने लगा। आखिरकार दरोगा के मोबाइल में 26 फरवरी को महिला का आपत्तिजनक वीडियो व तस्वीर वाट्सएप के स्टेटस पर लग गया। इसके दूसरे दिन सीओ ग्रुप पर भी वह वीडियो व फोटो वायरल हो गया। महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर 7 मार्च को आरोपी दरोगा आदित्य सम्राट के विरुद्ध छेड़खानी, धमकी देने व आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से दरोगा पुलिस लाइन अपने ड्यूटी स्थल से फरार हो गया। इस पर डीआईजी श्रीपति मिश्र ने उसे निलम्बित कर दिया था। सलेमपुर पुलिस ने दो माह से फरार दरोगा को 4 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिछले दिनों दरोगा आदित्य सम्राट ने एसीजेएम के न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल किया था। जो खारिज हो गई थी। सोमवार को एक बार फिर आरोपी दरोगा आदित्य सम्राट ने एडीजे अजय कुमार की कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल किया। जमानत पर बहस के दौरान दोनों पक्षों के बहस सुनने के बाद जज ने जमानत खरिज कर दिया।
महिला के घर से मिला था दारोगा का पिस्टल
पिछले वर्ष सलेमपुर में तैनाती के दौरान चर्चित दारोगा का सरकारी पिस्टल गायब हो गया था। जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने जांच की तो दारोगा का गायब पिस्टल महिला के घर से बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी।
छह माह पूर्व सलेमपुर कोतवाली से लाइनहाजिर हुआ था दरोगा
दारोगा आदित्य सम्राट सलेमपुर में तैनाती के दौरान बहुत चर्चित रहा है। छह माह पहले उसकी ड्यूटी क्षेत्र में लगी थी। रात में ड्यूटी की चेकिंग कोतवाल नवीन मिश्र ने किया तो उसका लोकेशन सोनूघाट मिला था। प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर उसे छह माह पहले लाइन हाजिर कर दिया गया था। तभी से वह लाइन में ही था। हालांकि आए दिन वह सलेमपुर में दिखाई देता था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह महिला के सम्पर्क में आकर समझौता का प्रयास किया था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें