जौनपुर । अजय कुमार साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री संजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अंकित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.06.2022 को उ0नि0 राम दवर यादव , चौकी प्रभारी सरायमोहऊद्दीनपुर मय
हमराह पुलिस बल के तलाश वांछित वारण्टी अपराधी के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर बरौत नहर पुलिया के पास से अभियुक्त 1. विनोद कुमार पुत्र रत्तीलाल निवासी अतरडीहा थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर को चोरी की 03 मोटरसाईकिल व चोरी की 02 एन्ड्रायड मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा रात्रि व अंधेरे का फायदा उठाकर 03 साथी अपराधी भागने में सफल रहे गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.विनोद कुमार पुत्र रत्तीलाल निवासी अतरडीहा थाना सरपतहां जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष ।
बरामदगी माल का विवरण
1.मोटर साइकिल नम्बर UP45H 2883 हिरो सुपर स्पलेन्डर काली ग्रे सफेद रंग इंजन नम्बर JA05EGH9C33301 तथा चेचिस नम्बर MBLJAR037H9C32704,
2.हिरो स्पलेन्डर स्मार्ट रेड सिल्वर बिना नम्बर की चेचिस नं0 MBLHA12ACFHL09089 तथा इंजन नं0 HA12EMFHL07342 तथा
3. हीरो HF DELUX लाल काली रंग बिना नम्मबर चेचिस नं0 MBLHA11EE89K2F8F1 तथा इंजन नं0 HA11EA89K19980
4.ओप्पो सफेद रंग मोबाइल सेट एन्ड्राइड IMEI-1. 864622035518733 IMEI-2. 864622035518725,
5.ओप्पो नीला रंग एन्ड्राइड IMEI1- 866278042697479 , IMEI2- 866278042697461
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 169/2021 धारा 393 भादवि थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0स0 149/2022 धारा 41 सीआरपीसी0 व 411/413/414 भादवि थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 रामदवर यादव चौकी प्रभारी सरायमोहिउद्दीनपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर
2.हे0का0 पारसनाथ यादव, हे0का0 नौशाद अहमद थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
3.का0 रोहित साहू, का0 राहुल मिश्रा, का0 हिमांशु सिंह, का0 अनुराग सिंह थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें