जौनपुर । केराकत, इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट से हरकत में आई पुलिस ने शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन की आशंका पर एक 12 युवाओं को हिरासत में ले लिया।
शनिवार की सुबह वाट्स एप और फेसबुक पर पोस्ट वायरल हुई। जिसमें कहा गया कि क्षेत्र के सभी युवा रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हों। अग्निपथ योजना का विरोध करना है। पोस्ट देखते ही हरकत में आई पुलिस स्टेशन पर फोर्स की तैनाती करते हुए आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करना शुरू कर दिया। उपजिलाधिकारी माज अख्तर, क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा खुद रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहकर आवश्यक निर्देश दिया। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि केवल दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें