प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक अवस्था में देख पत्नी हुई आग बबूला, दोनों को पेड़ से बांधकर जमकर की पिटाई

प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक अवस्था में देख पत्नी हुई आग बबूला, दोनों को पेड़ से बांधकर जमकर की पिटाई

रायबरेली । क्षेत्र के मैनहार कटरा में अधेड़ प्रेमी-प्रेमिका को इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया। दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख अधेड़ की पत्नी आग बबूला हो गई। गुस्से में लाल पत्नी ने अपने पति को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की और फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

मामला क्षेत्र के मैनाहार कटरा का है। यहां के रहने वाले एक अधेड़ का गांव की ही रहने वाली 50 साल की महिला से काफी लंबे समय से इश्क चल रहा था।

बताते हैं कि अधेड़ व्यक्ति रात के समय जहां पर जानवर बांधे जाते हैं वहीं पर अपनी खटिया बिछा कर सोता था। बीती रात एक बजे महिला मिलने आ गई। यह सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति ने अधेड़ की पत्नी को दे दी। मौके पर चुपचाप पहुंची पत्नी ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। यह नजारा देख कलावती का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया उसने अपने बड़े बेटे को बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर अधेड को पेड़ से बांधकर जमकर धुनाई कर दी। प्रेमी-प्रेमिका की धुनाई होता देख गांव के अन्य लोग भी रात में मौके पर पहुंच गए और भारी मजमा लग गया।

अधेड़ की पिटाई होता देख उसकी अधेड़ प्रेमिका लोगों से गुहार करती रही कि इन्हें मत मारो फिर भी काफी देर तक अधेड़ पर लात घूसे की बरसात होती रही। पिटाई से अधमरे हो चुका अधेड़ जब बिल्कुल बेदम हो गया तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दोनों को पुलिस थाने पर लाई है।

इस बारे में थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर दोनों को थाने पर लाया गया है परंतु अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। अधेड़ के घरवालों से भी संपर्क किया गया लेकिन वह भी अभी तक नहीं आए हैं जबकि प्रेमिका के घर वाले भी इस मामले में आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। साभार एचटी।

पेड़ से बांधे गए प्रेमी युगल

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने