आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने लाटघाट बाजार के पास शनिवार की सुबह 12 लाख के गांजा के साथ चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक बिना नंबर की सफारी, तमंचा, इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। गांजा तस्कर आसाम से गांजा लाकर जनपद में बेचते थे।
जीयनपुर कोतवाल यादवेन्द्र पांडेय फोर्स के साथ लाटघाट पुल पर गोरखपुर की तरफ से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी आती दिखी। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी को भगाना चाहा। गाड़ी एकाएक बन्द हो गयी और उसमें बैठे चारो लोग उतर कर भागना चाहे। पुलिस ने उन सभी को पकड़ लिया। घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि सफारी गाड़ी से राहुल पुत्र दुर्गविजय निवासी अटौली थाना बङहलगंज जनपद गोरखपुर, अमन तिवारी पुत्र विभिषण तिवारी निवासी शहबाजपुर थाना कासीमाबाद जनपद गाजीपुर, रुपाली बर्मन पत्नि स्व. बिजय बर्मन निवासीनी पिल्लांजी-गलान्दिहाबी पार्ट ऑउदालगुरी आसाम व रमेला नरजारी पत्नि स्व. थरड्यूस नरजारी निवासीनी बल्ला गान उदलगुरी आसाम को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बिना नंबर की सफारी गाड़ी, 79.50 किलोग्राम गांजा, इलेक्ट्रानिक कांटा, पैकिंग के लिए पन्नी, आठ हजार एक सौ नकद, सात मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। बरमद गांजा की कीमत 12 लाख है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि गंाजा तस्कर आसाम से गांजा ला कर आजमगढ़ व आस-पास के जनपद में बेचते है। आने जाने के लिए महिलाओं का सहारा लेते थे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें