जौनपुर के युवक की मुंबई में लोकल ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत, देखे विडियो

जौनपुर के युवक की मुंबई में लोकल ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत, देखे विडियो

जौनपुर । जिले का एक युवक की मुंबई में लोकल ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। लापरवाही के कारण हुए हादसे का लाइव वीडियो सामने से गुजर रही दूसरी लोकल में बैठे यात्री के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया है।

रामहित यादव, फाइल फोटो

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 22 जून की है।

जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गांव निवासी रामहित यादव मुंबई में रोजगार करते हैं। छह जून को उनका 23 वर्षीय बेटा आकाश मुम्बई आया था। 22 जून को सुबह दस बजे आकाश लोकल ट्रेन से कहीं जा रहा था। ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण वह अन्य कई यात्रियों के साथ ही बोगी का गेट पकड़कर खड़ा था।

लोकल ट्रेन में लटक कर यात्रा करता युवक

इसी दौरान आकाश का हाथ छूट जाता है और वह तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन से नीचे गिर पड़ता है। घटना के दौरान दूसरी पटरी से गुजर रही एक अन्य लोकल ट्रेन में बैठे यात्री के मोबाइल में पूरी घटना रिकार्ड हो जाती है। वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है जैसे आकाश ने पहले दोनों हाथों से ट्रेन के दरवाजे को पकड़ रखा था। फिर अचानक वह सामने से गुजर रही ट्रेन की तरफ देखता है और एक हाथ छोड़ देता है। इसी दौरान पोल से टकराने या हाथ छूटने से वह नीचे गिर पड़ता है।
ट्विटर विडीयो लिंक 👇
https://twitter.com/Live_Hindustan/status/1540689494138949632?t=XiF8OAZZAgZJji-Ftumdsg&s=19
ट्रेन से गिरने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। घर पर खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। ग्रामीण भी घटना के बाद से स्तब्ध हैं। घटना का वीडियो भी परिजनों को बार-बार रुला रहा है। साभार एचटी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने