गलत लेन में जा रही बारातियों से भरी जीप तेज रफ्तार कंटेनर से टकराई, एक की मौत 18 अन्य घायल

गलत लेन में जा रही बारातियों से भरी जीप तेज रफ्तार कंटेनर से टकराई, एक की मौत 18 अन्य घायल

जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र के मड़ैया गांव के पास शुक्रवार की रात बारातियों से भरी एक जीप तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई। हादसे में जीप सवार एक बच्चे की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गये इनमें से चार की हालत गंभीर बतायी गयी है।

पुलिस के अनुसार जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के खुंशापुर गांव निवासी अमरू निषाद के घर से बारात सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजारामपुर गई थी। शुक्रवार की देर रात बाराती जीप पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

वाहन चालक नरी गांव निवासी छोटू यादव के अलावा जीप में 17 किशोर सहित कुल 19 लोग सवार थे। वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर मड़ैया नौपेड़वा के पास जीप चालक गलत लेन में चला गया। तभी वाराणसी की तरफ जा रहे कंटेनर से सीधी टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नौपेड़वा स्थित अस्पताल भिजवाया।
चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय बादल निषाद पुत्र बृजलाल, 10 वर्षीय सौरभ निषाद पुत्र हरिकेश, 15 वर्षीय संदीप निषाद पुत्र राजनाथ, 9 वर्षीय निलेश निषाद पुत्र श्यामू निषाद, 9 वर्षीय अजय निषाद पुत्र श्रीप्रकाश निषाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। वहीं नीलेश को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इसके अलावा घायल अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

दुर्घटना ग्रस्त जीप

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने