लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक्शन में दिखाई दे रही है. शनिवार को योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है. राज्य में तीन एसीपी का ट्रांसफर कर दिया है. फेरबदल में गाजीपुर के एसीपी को हटा दिया गया है.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
उन्हें जेसीपी कानून व्यवस्था ऑफिस भेजा गया है. वहीं, राजकुमार शर्मा को गाजीपुर का नया एसीपी बनाया गया है. इसके साथ साथ धर्मेंद्र कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच का एसीपी बनाया गया है.
इस खबर में ये है खास-
पहले 11 IPS अफसरों का तबादला
संकल्प शर्मा को देवरिया बने SP
कमलेश दीक्षित को मैनपुरी का बनाया गया एसपी
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था. पहले हुए तबादले में संतोष कुमार सिंह को वाराणसी का एसीपी बनाया गया. पहले संतोष की तैनाती बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में थी. वहीं वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुमार सिंह को पुलिस उप महा निरीक्षक पीएसी लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई थी.
![]() |
ट्रान्सफर लिस्ट |
संकल्प शर्मा को देवरिया बने SP
कानपुर नगर के पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा को देवरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिंहा को अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.
कमलेश दीक्षित को मैनपुरी का बनाया गया एसपी
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित को मैनपुरी का एसपी बनाया गया है. जबकि मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय को पुलिस अधीक्षक संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक कर दिया गया है. साभार आईएएन।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें