शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ केराकत थाने के मुंशी ने किया दुर्व्यवहार

शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ केराकत थाने के मुंशी ने किया दुर्व्यवहार

जौनपुर। मारपीट के एक मामले में शिकायत लेकर  पहुंची महिला के साथ केराकत थाने के मुंशी विष्णु यादव ने दुर्व्यवहार करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया।

महिला ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त मुंशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।  अमिहित निवासी किरन चौहान ने बताया कि आज सुबह पट्टीदारों से मारपीट हो गयी थी, जिसकी शिकायत लेकर वह तहरीर लेकर थाने पहुंची। थाने का मुंशी ने मुझे देखते ही अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाक अप में बन्द करने की धमकी देने लगा। मेरे साथ गयी मेरी पुत्री व साथी महिला को उसने थाने में बैठा दिया। 
किरन चौहान ने जिलाधिकारी से आरोपित मुंशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहाकि न्याय की गुहार लगाने वाली महिलाओं को थाने पर बैठाकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना और सहायता की जगह गाली गलौज कर थाने से भगा देना, क्या यही पुलिस कार्रवाई है।

सांकेतिक चित्र


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने