जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी/ अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. मडियाहूँ श्री किशोर कुमार चौबे द्वारा पुलिस टीम के साथ दिनांक 12.06.2022 को थाना क्षेत्र में ग्राम बरौली थाना सिकारारा निवासी विकास यादव पुत्र
राकेश यादव को उसके पट्टीदारो द्वारा मोटर साईकिल से टक्कर मारकर कर गिरा दिया गया तथा उसे मार पीट कर पट्टीदार सितारा यादव द्वारा विकास यादव को नशीला इन्जेक्शन लगा दिया गया था जिससे उसकी हालत काफी गम्भीर हो गयी जिसे विकास यादव के परिजनो द्वारा बी.एच.यू. वाराणसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। दिनांक 24.06.2022 को सुबह 05 बजे इलाज के दौरान विकास यादव की बी.एच.यू. वाराणसी में मृत्यु हो गयी।उक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्तो मे से अभियुक्त दयाशंकर यादव, रमाशंकर यादव, छोटेलाल यादव व अभियुक्ता सितारा यादव को आज दिनांक 26.06.2022 को जंगीरोड के पास से प्र.नि. मडियाहूँ द्वारा पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अभियुक्त सितारा यादव के पास से बरामद हुयी है। बाद गिरफ्तारी विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को जेल भेज दिया गया है।
![]() |
पकड़े गए चारों आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें