अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत, पुत्र घायल

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत, पुत्र घायल

जौनपुर ।  वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा के पास रविवार को अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गई और पुत्र घायल हो गया।

ढकवां (प्रतापगढ़) के पूरा गांव की 50 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी शिव प्रसाद खरवार पुत्र राहुल खरवार के साथ जौनपुर में अस्पताल में भर्ती पिता को देखने आईं थीं। शाम पांच बजे घर जाते समय बक्शा थाना के सामने हनुमानगढ़ी मंदिर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन जोरदार धक्का मारते हुए निकल गया। मां-बेटा छिटककर सड़क पर दूर जा गिरे और बुरी तरह से घायल मां-बेटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौपेड़वा ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सुशीला देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। राहुल का उपचार चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने