सुल्तानपुर। सुल्तानपुर पुलिस ने रविवार को लुटेरों के एक गैंग को पकड़ा है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 8 लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं, इन सभी ने जिले में अब तक लूट की पांच घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अमेठी जिले का निवासी है उस पर 29 मामले दर्ज हैं जबकि सह आरोपी आजमगढ़ का है और उस पर 23 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पिछले 6 महीने से जनपद में होने वाली लूट और छिनैती की घटना को ये गैंग ही अंजाम दे रहा था।
ये गैंग घटना सुल्तानपुर में करके जौनपुर जनपद में चला जाता था और लूट का सारा माल प्रतापगढ़ में बेच दिया करता था। यह सभी चोरी की गाड़ियों को अदल बदलकर और कभी सदस्य भी अदल बदल कर लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।पुलिस इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि चांदा कोतवाली के इंचार्ज रवि सिंह ने सभी आरोपियों को चांदा-कोइरीपुर रोड से हुई गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अरविंद यादव उर्फ फौजी पुत्र स्व श्रीदेव यादव निवासी ग्राम चमराडीह थाना फूलपुर जिला आजमगढ़, अरुण उर्फ छोटू पुत्र राम सहाय निवासी बरचौली थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ, विपिन सिंह पुत्र सोमेन्द्र सिंह निवासी, भवानी नगर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी, रमेश विश्वकर्मा पुत्र स्व बचई विश्वकर्मा निवासी रमगढा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, राकेश उर्फ केडी पुत्र राजपति निवासी बैजलपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, बबलू उर्फ विजय जायसवाल पुत्र कैलाश जायसवाल निवासी पूरेधनई कोटिया रमगढा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, अर्जुन उर्फ ननके पुत्र स्व भुंगड़े निवासी बजहा थाना महराजगंज जनपद जौनपुर, फूलचन्द्र सोनी पुत्र स्व राम गुप्ता निवासी अमरगढ़ थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।। इनके कब्जे से मंगल सूत्र व चैन समेत बड़ी संख्या में जेवरात भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा इनके पास से बाइक व अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। साभार टीएम।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें