जौनपुर । पूर्व कानून और सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को केराकत तहसील अंतर्गत अपने पैतृक गांव निहालापुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने गांव के पूर्वी छोर पर शिव मंदिर में पत्नी माया और पुत्र आदित्य शंकर के साथ विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की।
उसके बाद चचेरे भाई गोपाल श्रीवास्तव और संतोष श्रीवास्तव से मंदिर के सामने सात एकड़ के सूखे तालाब के विषय में जानकारी ली। मौके पर पहुंचे मछलीशहर सांसद बीपी सरोज से केंद्रीय मंत्री ने गांव के विकास की बात कहीं और मंदिर के सामने सार्वजनिक तालाब के सुंदरीकरण के बाबत बात की।
रविशंकर प्रसाद से मिलने पहुंची गांव की सुरजा देवी से उन्होंने आशीर्वाद लिया। पत्नी से बताया कि बचपन में इनकी गोद में खेला हूं। इसके बाद, गांव के अब्दुल मजीद, हाजी मुख्तार, जमील अहमद और मुर्तजा से भी मुलाकात की। छोटे-छोटे बच्चों और गांव के लोगों के साथ फोटो खिंचवाया। कहा कि गांव के लोगों से मिलकर पुरानी यादें ताजा हो जाती है और पुराने लोगों की याद आ जाती है।
ग्राम प्रधान और गांव वालों के निवेदन पर गांव में बने पंचायत भवन को भी घूमकर देखा और सराहना की। पूजन के बाद घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसमें मछलीशहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, रमेश सिंह, डॉ. माधवानंद शुक्ला, आदर्श चौबे, संतोष श्रीवास्तव आदि रहे। साभार ए. यू।
![]() |
लोगों से मिलते हुए रवि शंकर प्रसाद |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें