बांका । एक नवविवाहिता प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी और उसके साथी को शनिवार को ग्रामीणों ने पहले जमकर धुनाई की। उसके बाद में दोनों के आधे सिर का मुंडन कर उन्हें गांवभर में घुमाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों और विवाहिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार हिरासत में लेकर रजौन थाना क्षेत्र के जेवरा गांव निवासी रवि कुमार एवं शिव कुमार से पूछताछ कर रही है। मामले में जानकारी मिली कि प्रेमी अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। जैसे ही विवाहिता ने प्रेमी को देखा, वो पति को छोड़कर भाग खड़ी हुई।
शंभुगंज के चौतरा गांव निवासी बिट्टू कुमार की शादी में 12 दिन पहले यानी कि 30 मई को रजौन प्रखंड के एक गांव की लड़की से हुई है। पति को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी पत्नी और घर की नई नवेली बहू किसी और लड़के से प्यार करती है। शादी के बाद वो अक्सर फोन में बिजी रहती थी। इस बाबत, जब बिट्टू ने सवाल किया तो उसकी पत्नी ने ये कहकर बात घुमा देती थी कि वो भाई से बात कर रही है।
शनिवार को नई नवेली पत्नी को चूड़ी और बिंदी खरीदने की जिद पर बिट्टू उसे शंभुगंज बाजार लेकर जा ही रहा था कि तभी गांव से कुछ दूर चलते ही रास्ते में एक युवक अपने साथी के साथ खड़ा दिखाई दिया। ये कोई और नहीं विवाहिता का प्रेमी और उसका साथी ही था। अपने प्रेमी को देखते ही विवाहिता ने पति का हाथ छुड़ा दिया और दौड़कर प्रेमी के गले से लिपट गई। इसके बाद तीनों वहां से भागने लगे।
पति ने शोर कर दौड़ाया
यह देख पति अपनी पत्नी को रोकना चाहा और दौड़ लगा दी। मौके पर ही प्रेमी उसका दोस्त और विवाहित प्रेमिका तीनों उससे हाथापाई करने लगे। बीच सड़क पर यह ड्रामा देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। गांव की महिलाओं ने दोनों युवकों को घेरकर, पहले तो जमकर धुनाई कर दी। बाद में आधे सिर का मुंडन कर गांवभर घुमाया। बाद में सूचना पर अनि इंद्रदेव राय महिला पुलिस बल के साथ पहुंचकर बाइक को जब्त करते हुए लड़की समेत तीनों को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान प्रेमी युवक बताया कि वो विवाहित लड़की से बचपन से ही प्यार करता है। लड़की भी उससे प्यार करती है। जिस समय उसकी शादी हुई, वो दिल्ली में था। वो दिल्ली इसलिए ही गया था ताकि अपनी प्रेमिका से शादी कर सके। लेकिन... दूसरी तरफ बिट्टू ने कहा कि अब उसे इस शादी और रिश्ते दोनों पर काफी मलाल हो रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें