दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार,पति व ससुर ने थाने पर दिया तहरीर

दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार,पति व ससुर ने थाने पर दिया तहरीर

आजमगढ़ । रौनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता प्रेमी के साथ घर छोड़ कर फरार हो गई है। पति व ससुर ने शनिवार को थाने पर सूचना देने के साथ ही बरामदगी की गुहार लगाया है। प्रेमी के साथ गई विवाहिता दो बच्चों की मां बतायी जा रही है। पुलिस को दी तहरीर में विवाहिता के पति ने बताया कि शुक्रवार की रात वह कुछ काम से प्रधान के घर गया ।

पिता भी शौच के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उसकी पत्नी गांव के ही रवि साहनी के साथ कहीं चली गई। जब वह प्रधान के घर से वापस आया तो देखा कि पत्नी घर में नहीं थी और पिता उसके दो मासूम बच्चों को सुला रहे थे। पत्नी के फोन पर कॉल करने पर वह स्वीच ऑफ आया।

शंका होने पर जब कमरे में गया तो देखा कि घर में रखा कपड़ा जेवर आदि सब गायब है। विवाहिता का मायका महराजगंज थाना क्षेत्र में बताया गया है। वह एक तीन साल के पुत्र व पांच साल की पुत्री की मां है। पति ने पत्नी व उसके द्वारा ले जाए गए जेवरात व कपड़े की बरामदगी की गुहार लगाया है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने